prompt engineering kya hai

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग ( Prompt Engineering ) क्या है और इससे ढेर सारे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, इसके बारे में आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगी।

आसान भाषा में सबसे पहले हम यह शब्द प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के बारे में हम अच्छे से जानते हैं।

Table of Contents

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग ( Prompt Engineering ) शब्द का मतलब क्या है ?

यह दो शब्दों से बना है, पहला प्रॉम्प्ट ( prompt ) और दूसरा इंजीनियरिंग ( engineering )
प्रॉम्प्ट ( prompt ) का मतलब है कोई कमांड या आदेश जो हम कंप्यूटर या मोबाइल में किसी सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर डालते हैं ताकि वो उसी कमांड या आदेश के अनुसार हमें तुरंत ही सही और सटीक जानकारी दे। जैसे की जिओ या एयरटेल कस्टमर केयर, या फिर रेलवे कस्टमर केयर को कॉल लगाने के बाद अपने मोबाइल कीपैड से हिंदी या इंग्लिश भाषा चुनने के लिए 1 या 2 दबाते हैं।

यानि की हम किसी सॉफ्टवेयर में सही कमांड या प्रॉम्प्ट डाल रहे हैं। ठीक इसी तरह हम ऑनलाइन किसी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन में कोई शब्द ( word or text ) या नंबर टाइप करके उसे प्रॉम्प्ट ( prompt ) या निर्देश (input) देते हैं, और उसी के अनुसार तुरंत ही वह सही और सटीक जानकारी ( output ) देता है।

इंजीनियरिंग ( engineering ) का मतलब हैं किसी भी चीज का वैज्ञानिक ( scientific ) रूप से निर्माण करना और उसको सही इस्तेमाल के लिए तैयार करना चाहे वह किसी इंसान द्वारा हो या फिर किसी डिजिटल मशीन या सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा। अभी के युग में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का इस्तेमाल ऑनलाइन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence – AI ) मॉडल्स द्वारा मशीन लर्निंग ( Machine Learning ) के लिए और यूज़र्स को तुरंत सही जानकारी देने के लिए किया जाता है।

आसान शब्दों में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का मतलब (prompt engineering overview) है आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स ( AI Tools ) जैसे की chat-GPT को उसी के भाषा में समझने वाले प्रॉम्प्ट यानि निर्देशों का निर्माण करना, ताकि वह AI टूल न सिर्फ लोगों को सही और उपयोगी जानकारी दे बल्कि खुद भी भी और बेहतर बन सके।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस के भाषा में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से कोई भी AI टूल या मशीन के लिए लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स ( Large Language Models – LLMs ) या मशीन लर्निंग अल्गोरिथ्म्स ( Machine Learning Algorithms ) बनाये जाते हैं ताकि वह तुरंत ही सही जानकारी दे और आने वाले खुद भी बेहतर बनकर मुश्किल कामों को आसान बनाये।

अगर इससे भी आसान शब्दों में कहा जाए तो प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के मदद से हम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स को इतना सछम बना सकते हैं की वह हम मानवों के जैसे ही हमारी कही गयी बातों को आसानी से सोच और समझ सके और उसी सन्दर्भ में अनुकूल जवाब भी दे सके। जैसे की यह उदाहण देखें जहाँ पर हमने Chat GPT से एक सवाल किया और उसने कैसा जवाब दिया।

artificial ai prompt engineering kya hai example 1

एक और उदहारण देखिये

artificial ai prompt engineering kya hai example 2

एक और बहुत ही बढ़िया उदहारण

prompt engineering

कुछ AI टूल्स के उदहारण जिनमे प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का उपयोग होता है

  1. चैट जीपीटी, बार्ड, हग्गिंग चैट (Chat GPT, Bard, Hugging Chat ) – जैसे हम व्हाट्सप फेसबुक और इंस्टाग्राम में चैट करते हैं वैसे ही इन AI टूल्स से हम चैट करके अपने सवालों के जवाब बहुत ही आसानी से और जल्दी पा सकते हैं।
  2. Descript, Wondershare Filmora, Runway – इन टूल्स के उपयोग से हम सिर्फ प्रॉम्प्ट देकर बहुत ही जल्दी वीडियो बना सकते हैं।
  3. DALL·E 2, Midjourney, Stable Diffusion – इन टूल्स के उपयोग से हम बहुत ही जल्दी कोई चित्र या फोटो बना सकते हैं वो भी बस प्रॉम्प्ट यानि की आदेश (instruction) देकर।

ऐसे बहुत सारेAI टूल्स हैं जिनके मदद से बस प्रांप्ट या सही निर्देश देकर भारी से भारी काम बस कुछ ही सेकंड्स या मिनट्स में कर सकते हैं।

एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर का क्या काम होता है ? What does a Prompt Engineer do ?

1. AI प्रॉम्प्ट्स का निर्माण, परीछण एवं सुधार

एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर का मुख्य काम आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स के लिए ऐसे नए नए प्रॉम्प्ट्स का निर्माण करना होता है जिन्हे AI मॉडल्स अच्छे से समझ सके और लाभकारी जानकारी दे सके। इसके अलावा एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर का काम पहले से मौजूद प्रॉम्प्ट्स में गलतियां पकड़ना तथा उनमे सुधार करना भी होता है।

2. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के विभिन्न विभागों से सहयोग लेना और देना

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में बहुत सारे विभाग होते हैं। उनमे से डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर एवं सॉफ्टवेयर डेवलपर के साथ मिलकर AI टूल्स की काम करने की प्रक्रिया के बारे में प्रॉम्प्ट इंजीनियर चर्चा और रिसर्च करते हैं। जो भी निष्कर्ष आता हो उसे बाकी विभागों से साझा भी करते हैं ताकि AI टूल्स को और अच्छा बनाया जा सके।

प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बनें ? How to become a Prompt Engineer ?

एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता है। जैसे की

1. स्नातक की डिग्री ( Bachelor Degree )

एक AI प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए ये जरुरी है की आपने कम से कम अपनी स्नातक (Graduation) तक की पढाई पूरी कर ली हो। अगर आपने कंप्यूटर साइंस (B. Tech CSE or BSc CS) या कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) में स्नातक किया होगा तो यह आपके लिए एक अच्छा प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने में बहुत मददगार और लाभकारी होगा। हालाँकि यह जरुरी नहीं है, आप किसी अन्य स्ट्रीम से पढ़ कर भी एक अच्छे AI प्रॉम्प्ट इंजीनियर बन सकते हैं।

2. तकनिकी एवं तार्किक कौशल ( Technical and Logical Skills )

एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर बनने के लिए आपके पास कुछ तकनिकी कौसल होने चाहिए जैसे की आपको कुछ AI प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज समझ में आनी होनी चाहिए। जैसे की पाइथन (Python), टेन्सरफ्लो (TensorFlow), आर (R), जावा (Java) और जावास्क्रिप्ट (Javascript)। प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग की शुरूवात करने के लिए पाइथन को सबसे अच्छा माना जाता है। इंटरनेट में बहुत सारे पेड और फ्री कोर्सेज मौजूद हैं जो आपको इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज को सिखने में काफी मदद कर सकते हैं।

3. मजबूत मौखिक और लिखित संचार कौशल ( Verbal and Written Communication Skill )

एक प्रॉम्प्ट इंजीनियर के तौर पर आपको विभिन्न AI टूल्स से सटीक समझने वाले शब्दों और वाक्यों ( words and sentences ) में संवाद करने होते है। ऐसे में आपको सही शब्दों और वाक्यों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा जब आप विभिन्न विभागों के लोगों से बात करेंगे तब भी आपकी अच्छी मौखिक और लिखित संचार कौशल बहुत लाभकारी होगी।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के लिए कुछ अच्छे कोर्सेज ( Paid & Free Courses helpful to become a Prompt Engineer )

  1. ChatGPT Complete Guide: Learn Midjourney, ChatGPT 4 & More ( Paid )
  2. ChatGPT Complete Course – Learn ChatGPT & Prompt Engineering ( Paid )
  3. ChatGPT Prompt Engineering : 2100+ Prompts & 32 AI Tools ( Paid )
  4. ChatGPT, Midjourney, AI Tools & APIs – The Complete Guide ( Paid )
  5. How to Research and Write Using Generative AI Tools ( Paid )
  6. Learn Prompting ( Free )
  7. ChatGPT Prompt Engineering for Developers ( Free )
  8. Prompt Engineering for ChatGPT ( Free )

प्रॉम्प्ट इंजीनियर का वेतन ( Prompt Engineer Salary Package )

अगर आप आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के छेत्र में बिलकुल नए हो मगर आपने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का कोई कोर्स किया है और आपकी जानकारी अच्छी है तो आपको शुरुवात में 2 से 4 लाख भारतीय रुपये प्रति वर्ष तक आसानी से मिल सकता है।

वहीं अगर आपकी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के छेत्र में 2 से 4 साल का अनुभव हो गया है तो आपको 6 लाख से 8 लाख भारतीय रुपये प्रति वर्ष तक मिल जायेंगे।

अगर आपका अनुभव इससे भी ज्यादा है तो आपका सालाना वेतन 10 लाख से 20 लाख भारतीय रुपये प्रति वर्ष तक भी हो सकती है।

अगर आप किसी बड़े मल्टीनेशनल कंपनी में काम करेंगे ( जैसे की गूगल और फेसबुक ) तो आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के छेत्र में बाकी कंपनियों से बहुत ही अच्छा वार्षिक वेतन पैकेज मिल सकता है। खासकर तब जब आप भारत से बाहर किसी अन्य विकाशशील देश जैसे की अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड जैसे देशो में कार्यरत हों।

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग में भविष्य कैसा रहेगा ? ( Future scope in Prompt Engineering)

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एक बहुत ही उभरता हुआ उद्योग है और इसमें बहुत ही जल्दी जल्दी सकारात्मक बदलाव देखे जा रहे हैं।

दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनी जैसे की गूगल और फेसबुक बहुत ही भारी मात्रा में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के छेत्र में रिसर्च और निवेश कर रहे हैं। मध्यम स्तर से लेकर छोटे स्तर की कंपनियां भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में अपना श्रम, वक़्त और पैसा निवेश कर रही हैं।

यह सब एक बात तो सुनिश्चित करती है की आने वाला वक़्त बड़े स्तर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का ही है। अब अगर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इतना बढ़ेगा तो उनके लिए बहुत सारे AI मॉडल्स भी बनेंगे और उन्ही AI मॉडल्स के अनुसार बहुत सारे AI टूल्स भी मार्केट में आएंगे।

इतने सारे AI मॉडल्स और टूल्स को बनाने में एक AI प्रॉम्प्ट इंजीनियर का सबसे बड़ा योगदान होगा। सरल शब्दों में कहें तो आने वाले समय में प्रॉम्प्ट इंजीनियरों का भविष्य बहुत ही उज्जवल और लाभकारी होगा।